Latest News
  • छात्र कल्याण समिति एवं अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा के सौजन्य से मेधावी विद्यार्थियों हेतु टेलेंट सर्च प्रतियोगिता आयोजित


    01-Jul-2017,17:38:54,kulshreshthaworld.com
    छात्र कल्याण समिति अ0भा0कु0म0 के सौजन्य से पिछले तीन वर्षो से निरन्तर कुलश्रेष्ठ समाज केमेघावी छात्र/छात्राओ हेतु टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और उन्हे प्रतियोगिता मे प्राप्त मेरिट के आधार पर श्रीराम ग्रुप आफॅ कालेज,मुजफ्फरनगर मे विभिन्न स्नातक एवं परा स्नातक पाठयक्रम मे निःशुल्क अथवा अत्यन्त कम शुल्क पर प्रवेश देकर तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा प्रदान किये जाने का उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। प्रतियोगिता के परिणाम आश्चर्यजनक रहे है इस प्रतियोगिता मे प्रवेश पाने वाले कुलश्रेष्ठ समाज के आर्थिक रूप से पिछडे परिवारो के नवयुवक यहां से डिगी्र प्राप्त करके अच्छी नौकरी प्राप्त कर अपने करियर निर्माण मे सफल रहे है। अतः छात्र कल्याण समिति अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा द्वारा इस प्रतियोगिता को जारी रखने और शैक्षिक सत्र 2017-18 हेतु आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिससे कि समाज के मेघावी और आर्थिक रूप से पिछडे विद्यार्थियो को निःशुल्क अथवा अत्यन्त कम शुल्क पर तकनीकी/व्यवसायिक शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराये जा सके,और ’केरियर गाइडेन्स’ सेमिनार के माध्यम स युवाओ को उनके केरियर के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया का सके। श्रीराम ग्रुप अॅाफ कॅालेजेज मुजफ्फरनगर मे निम्नलिखित पाठ्यक्रम संचालित है- स्नातक/डिप्लोमा स्तर पर उपलब्ध पाठ्यक्रमः- b. tech (me ce eee&c cse) b arch polytechnic(me ce ee e&c) bsc bio technology, bsc microbiology bsc homescience bsc PCM bsc CBZ bcaBFA BPES BJMC BALLB LLB BCOM BPED उपरोक्त पाठ्यक्रम मे कुल 10 विद्यार्थियो को निःशुल्क तथा 20 विद्यार्थियो को अर्द्धशुल्क पर प्रवेश दिया जायेगा। परास्नातक स्तर पर उपलब्ध पाठ्यक्रमः- MBA MCA PGDM MSC Bio TechnologyMsc Microbiology Msc Computer Science Msc FOOD-7 Nutrition Msc Clothing 7 Textile Msc Home Management MFA Fashion MFA Com-Arts MJMC Mcom MED MP ED उपरोक्त पाठ्यक्रम मे कुल 10 विद्यार्थियो को निःशुल्क तथा 20 विद्यार्थियो को अर्द्धशुल्क पर प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियो द्वारा पाठ्यक्रम का चयन ’टेलेन्ट सर्च’ परीक्षा मे प्राप्त अंको से बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमो हेतु अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। प्रत्येक मेरिट लिस्ट मे स्थान पाने वाले पाँच-पाँच विद्यार्थियो को छात्रावास अर्द्धशुल्क पर उपलब्ध कराया जाएगा। टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम का आयोजनः- यह प्रतियोगिता 16 जुलाई 2017 दिन रविवार को दोपहर 12ः00 बजे कुलश्रेष्ठ भवन,शाहगंज आगरा मे आयोजित की जाएगी। यदि अन्य शहरो से समुचित सख्ंया मे आवेदन पत्र प्रा्रप्त होते है,तो वहां भी परीक्षा केन्द्र स्थापित किया जा सकता है। जिसका प्रस्ताव स्थानीय कुलश्रेष्ठ सभा छात्र कल्याण समिति को भेज सकती है। प्रतियोगिता मे एक घटें का वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र स्नातक पाठ्यक्रमो तथा परास्नातक पाठ्यक्रमो मे प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थीयो के लिए पृथक-पृथक होगा। जिसमे एप्टीट्यूड रिजनिंग एनालोजिस नम्बर सीरीज कॉज एण्ड इफेक्ट,सिनोनिम्स ,एन्टोनिम्स,आइडिओम्स,एण्ड पैरास हिस्टी जियोग्राफी,जनरल साइंस जनरल नॉलेज, आदि से संबंधित प्रश्न होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन पत्र को भरकर श्री संकल्प कुलश्रेष्ठ सचिव श्री राम चेरिटेबल ट्रस्ट 1298 सरकुलर रोड मुजफ्फर नगर 251001 उत्तरप्रदेश के नाम डाक अथवा ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। ईमेल आईडी srgcabkmswc@gmail.com पर दिनांक 13 जुलाई तक आप अपने आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन पत्र वेबसाइट www.srgcmzn.com पर भी उपलब्ध हैं। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क हैं। टेलेंट सर्च परीक्षा के दिन ही कुलश्रेष्ठ भवन शाहगंज आगरा में एक कैरियर गाइडेंस विषय पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा। जिसमें काउंसलिंग के द्वारा विभिन्न छात्र छात्राओं को भीन्न भीन्न पाठ्यक्रमों की प्रतियोगिता तथा संभावित रोजगार के अवसर एवं भविष्य में किन पाठ्यक्रमों का महत्व होगाआदि महत्वपूर्ण्ज्ञ जानकारी दी जाएगी। अतः सभी कुलश्रेष्ठ सभाओं एवं कुलश्रेष्ठ परिवारों से आग्रह हैं कि समाज हित में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने का कष्ट करेंगे।