Missa Paratha

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Missa Paratha

गेहूं का आटा - 1 कप
बेसन - 1/2 - 1 कप
हींग - 1पिंच
अजवायन - 1/4 छोटी
अदरक - 1 इंच अदरक का टुकड़ा (पेस्ट बना लीजिये)
लाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच से कम
जीरा - 1/4 छोटी चम्मच
नमक - स्वादानुसार (आधा छोटी चम्मच)
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
हरा धनियां - 3 - 4 टेबल स्पून
तेल - 2-4 छोटी चम्मच आटे में डालने के लिये और परांठे बनाने के लिये
 
विधि - How to make Missa Besan Paratha
डोंगे में गेहूं का आटा, बेसन, तेल, नमक, लालमिर्च, हल्दी, जीरा, हींग और हरा धनियां डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये और पानी की सहायता से नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिये. गुथे आटे को ढककर आधा घंटे के लिये रख दीजिये आटा फूल कर सैट हो जायेगा.
 
तवे को गरम कीजिये, आटे से थोड़ा सा आटा एक नीबू से थोड़ा अधिक तोड़ कर लोई बना लीजिये. लोई को सूखे गेहूं के आटे में लपेट कर चकले पर रखिये और पतला 2 1/2 - 3 इंच के व्यास में बेल कर तैयार कर लीजिये. बेले गये परांठे के ऊपर थोड़ा सा तेल डाल कर चारों ओर फैला लीजिये, चारों ओर से आटे को उठाते हुये बन्द कर दीजिये. जो गोल लोई बन कर तैयार हो गई है, उसे सूखे आटे में लपेट कर बेलिये, जैसे ही परांठा चकले से चिपकने लगे, बेले गये परांठे को फिर से सूखे आटे में लपेट कर, पतला परांठा बेल कर तैयार कर लीजिये.
बेले हुये परांठे को मीडियम गरम तवे पर डालिये, परांठे को निचली सतह पर हल्का सा सिकने पर पलट दीजिये. जब परांठा दूसरी ओर हल्की ब्राउन चित्ती आते हुये सिक जाय तब पहली सतह पर 1 छोटी चम्मच तेल डालकर चारों ओर फैला दीजिये. परांठे को पलट दीजिये, दूसरी ओर भी तेल डालकर फैलाइये. परांठे को ऊपर से चमचे से दबाते हुये, ब्राउन चित्ती आने तक सेक कर पलट दीजिये. परांठे को दोनों ओर से ब्राउन चित्ती आने तक सेक कर उतार लीजिये. सिके हुए परांठे को किसी प्लेट पर रखी प्याली   पर रख लीजिये. सारे गोल परांठे इसी तरह बनाकर तैयार किये जा सकते हैं.
मिस्से परांठे को तिकोना भी बना सकते हैं, तिकोना परांठा बनाने के लिये लोई उसी तरह से बना लीजिये. लोई को सूखे आटे में लपेट लीजिये और चकले पर रखकर 6-7 इंच के व्यास में बेल लीजिये. बेले गये परांठे के ऊपर 1/2 छोटी चम्मच तेल डालकर सारी सरफेस पर फैलाइये और आधा मोड़ लीजिये. आधे मुड़े परांठे के ऊपर थोड़ा सा तेल डालकर सारी सरफेस पर फैलाइये.  फिर से आधा मोड़ लीजिये.  तैयार तिकोन को सूखे आटे में लपेटिये और तिकोने आकार में ही पतला बेल कर तैयार कर लीजिये. बेले गये तिकोने परांठे को तवे पर डालकर बिलकुल गोल परांठे के तरीके से ही ब्राउन चित्ती आने तक सेक कर तैयार कीजिये.
मसाला मिस्से परांठे तैयार है. परांठे के साथ, दही, चटनी, अचार, आलू टमाटर की सब्जी या  किसी भी सब्जी के साथ परोसिये और खाइये.

Sooji Upma 

Ingredients

1 कप सूजी आटा
11/2 चम्मच वनस्पति तेल (घी)
1 चम्मच काली सरसों के बीज
1 चम्मच उड़द की दाल (विभाजन काला चना)
1 प्याज (कटा हुआ लगभग 12 कप)

2 greens (chills split lengthwise)

10 करी (पत्ते)
1/4 कप गाजर (उबला हुआ कटा हुआ)
1/4 कप हरी मटर (उबला हुआ)
1 चम्मच चिली पाउडर (लाल)
1 चम्मच चीनी
कोषेर नमक
21/4 कप पानी

 
Dhokhla

ingredients

 1 cup: Besan

 ½ cup: Sour curd

½ tsp: Ginger paste

½ tsp: Green chilli paste

½ tsp: Turmeric powder

1 tsp: Sugar

1 tsp: Fruit salt

1 tsp: Salt

1 tbsp: Oil

½ cup: Water

For Tadka

½ tsp: Mustard seeds

4-5 : Curry leaves

2-3 :Green chillies-slit

1 tbsp: Oil

Method
 

1. Mix besan, ginger paste, chilli paste, salt, turmeric, sugar and oil   and beat in the curd. Beat till smooth. Add water and mix well again.

2. Add fruit salt, stir gently and pour immediately into the greased tin and place in the steamer.

3.Place a thin cloth between the lid and the steamer and close tight. Steam for 20 minutes.

4.Remove tin from the steamer and keep aside.

5.Heat oil for the tadka, add mustard seeds, curry leaves and green chillies.

6.Sauté till slightly colored, and add a large cup water. Cut the dhokla into desired sized pieces and pour the tadka over. Garnish with coriander and coconut and serve.

Samosa

Taste the hottest samosa with SurfIndia. Samosa is deep fried triangle pastry filled with spicy potatoes or other vegetables. Samosa stands high on the Indian menu. It is popular all over India as evening snacks. Next time make crispy samosas by your own with SurfIndia
SamosaIngredients
  • For Cover
    • 1 cup: Plain flour (maida)
    • 2 tbsp: Warm oil
    • Water to knead dough
  • For Filling
    • 2 large: Potatoes (boiled, peeled, mashed)
    • 1/2 cup: Onion finely chopped
    • 1/2 tsp: Ginger crushed
    • 1/2 tsp: Garlic crushed
    • 2-3: Green chillies crushed
    • 1 tbsp: Coriander finely chopped
    • 1/2 tsp: Lemon juice
    • 1/2 tsp: Turmeric powder
    • 1/2 tsp: Garam masala
    • 1/2 tsp: Coriander seeds crushed
    • 1 tsp: Red chilli powder
    • Salt to taste
    • Oil to deep fry