Latest News
  • मकर संक्राति के महापर्व के शुभ अवसर पर कायस्थ समाज का संगत-पंगत कार्यक्रम


    13-Nov-2017,14:11:08,kulshreshthaworld.com
    हिंदू नववर्ष के उदयकाल मकरसंक्राति महापर्व के शुभ अवसर पर दिनांक 14 एवं 15 जनवरी 2018 को कायस्थों का महाकुंभ एक बार फिर से तीर्थो की नगरी उज्जैन में पतित पावनी मां क्षिप्रा में प्रात-काल स्नान, तिलदान के साथ कायस्थ समाज के दानवीर, कर्मवीर माननीय सांसद आर.के.सिंहा सा. के मुख्य आतिथ्य में ‘संगत पंगत’ के साथ कुलदेव भगवान श्री चिञगुप्तजी तपस्यास्थली उज्जैन में स्थित प्राचीनतम मंदिर श्री चिञगुप्त धाम (धर्मराजज मंदिर) अंकपात, उज्जैन में प्रांरभ होगा, जिसकी घोषणा विगत दिनांक 30 अक्टूबर 2017 को देहरादून में सम्पन्न हुये ‘ संगत&पंगत’ कार्यक्रम में मा. सांसद आर.के.सिंहा सा. द्वारा की जा चुकी है । इसके आदरणीय कृष्णमंगलसिंह कुलश्रेष्ठजी. चंद्रमोहन श्रीवास्तवजी एवं राजेश निगमजी निरंतर प्रयासरत थे। आर.के.सिंहा सा. ने उज्जैन समाज बंधुओं के विशेष आग्रह को स्वीकार कर देहरादून में देश विदेश से पधारे समाज बंधुओं को उज्जैन कार्यक्रम मे पंहुचने की घोषणा की गई है । देहरादून में घोषित प्रायोजित कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिये कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने के लिये कल दिनांक 12 नवम्बर 2017 (रविवार)को शाम बजे भारतीय ग्यानपीठ, उज्जैन में मंदिर के संरक्षक श्री कृष्णमंगलसिंह कुलश्रेष्ठजी के मुख्यआतिथ्य में बैठक संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विभिन्न बिंदूओं पर सविस्तार से चर्चा कर विभिन्न समितियों का गठन किया गया । उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा उत्तम सुझाव भी दिये गये, जिन पर सहमति से विचार कर बैठक में उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा स्वेच्छा से कार्य की जिम्मेदारियां लेकर उज्जैन में ‘संगत&पंगत’ कार्यक्रम को सफल बनाने में एकजूट होकर तन-मन-धन से सहयोग करने का उत्साह जताया । इस संगत&पंगत कार्यक्रम के साथ मां यमुना की मूर्ति का भी प्राण&प्रतिष्ठा भी मुख्य अतिथि मा- आर.के.सिंहा सा. के कर कमलों द्वारा की जायेगी। आयोजित बैठक में श्री कृष्णमंगलसिंह कुलश्रेष्ठजी, चंद्रमोहन श्रीवास्तवजी (इंदौर-उज्जैन) निरंजनप्रसाद श्रीवास्तवजी, अमित श्रीवास्तवजी (लाला) राजेश निगमजी (इंदौर) नरेन्द्र श्रीवास्तवजी (इंदौर) सतीश श्रीवास्तवजी (इंदौर-उज्जैन) भारत सक्सेनाजी नरेश श्रीवास्तवजी सुधीर श्रीवास्तवजी ऩिखिलेश खरे, डॉ. सुनीता श्रीवास्तवजी, जगदीश श्रीवास्तवजी, युधिष्ठीर कुलश्रेष्ठजी आदि उपस्थित थे। आगामी बैठक बुधवार को शाम 5 बजे भारतीय ग्यानपीठ, उज्जैन में रखी गई है । जय चिञगुप्त ।