Latest News
  • अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा की कार्यकारिणी की बैठक जयपुर में सम्पन्न


    04-Sep-2017,17:52:49,kulshreshthaworld.com
    अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जयपुर के मालवीय नगर स्थित होटल ग्रांड हर्षल में सम्पन्न हुई। बैठक में देश भर में कार्यरत सभाओं के अध्यक्ष सचिव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण ने पिछले छह महीने की प्रगति से अवगत करवाया। इस अवसर पर महासभा की पत्रिका संगम का विमोचन किया गया। प्रदेश में संस्कृति का विकास कैसे हो, एंवायरनमेंट को सुरक्षित कैसे रखा जाए व महिलाओं को प्रग्रति के अवसर कैसे मिलें। कुछ ऐसे ही विषयों पर एक्सपर्ट ने अपने विचार प्रस्तुत किए। महिला एवं युवा शाखा ने अधिकाधिक संस्था में नए सदस्यों को जोड़कर सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी पर विशेष जोर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश बेदील और महासचिव अवधेश कुलश्रेष्ठ ने देश भर से आए प्रतिनिधियों पदाधिकारियों से अपनी इकाइयों को महिला उत्थान , पर्यावरण , चिकित्सा एवं स्वरोजगार की दिशा में सक्रीय करने की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश बेदिल ने इस बात पर बल दिया कि सभी संस्थाए सक्रिय होकर पर्यावरण चिकित्सा स्वरोजगार एवं महिला उत्थान की दिशा में विशेष प्रयास करें ताकि समाज की प्रत्येक इकाई लाभान्वित हो। विभिन्न संस्थाओं ने इस दिशा में विधवा पेंशन वृक्षारोपण रक्तदान शिविर आर्थिक सहायता आदि में किए गए कार्यो से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करवाया। राजस्थान कुलश्रेष्ठ सभा के अध्यक्ष राकेश कुलश्रेष्ठ ने कहा कि समाज उत्थान के लिए सभी 56 इकाइयों को एकजुटता से काम करना चाहिए।